अस्तित्व का बोध जीवन की अनजान राह पर , बढ़ रहे हैं कदम। मंजिलें हैं धुंधली-धुंधली , पर होंसले हैं बुलंद। चल रही हूँ एक नयी राह पर , खोज रही हूँ अपने अस्तित्व को। रह रही हूँ भीड़ में पर तलाश रही हूँ खुद को , कुछ प्रश्न हैं कुछ द्वंद् हैं मन में , मैं कौन हूँ ? मैं क्या हूँ ? मैं क्यों हूँ ? खुद से पूछती हूँ। और ये पाती हूँ कि मुझ में ही मेरा अस्तित्व हैं मैं ही मुझे गिरने पर सहारा देती हूँ। मैं ही मुझे बिखरने से बचाती हूँ। मैं ही अपने दर्द की गहराइयों को जानती हूँ। मैं ही अपने सपनों को पहचानती हूँ। मैं ही इस भीड़ से खुद को अलग करती हूँ। मैं ही अपने भीतर के उन्मुक्त पंछी को उड़ान देती हूँ। मैं ही करती हूँ संघर्ष अपने अस्तित्व के लिए। मैं ही करती हूँ प्रयास अपने उद्देश्य के लिए। मैं ही लड़ती हूँ अपने अंतर्मन की सीमा से। मैं समझाती हूँ इस नासमझ मन को , जो औरों मैं खुद को ढूढ़ता हैं। और अपन...
शब्द मेरी भावनाओं के चोले में