Friday 31 May 2019

पंख

यथार्थ मानस को
डराता है और
कल्पना पंख उगाती है
डर से पार पाने के लिए।

~ शालिनी पाण्डेय

लेखन कर्म

लेखन कर्म के लिए
शब्द बहुत जरूरी हैं
लेकिन जो सबसे जरूरी है
वो है संवेदना
जो लेखक को
शब्द चुनने और बुनने की
कला से परिचित कराती है।

- शालिनी पाण्डेय

त्वचा का रंग



एक लड़की, 
जो जन्मी है 
त्वचा का गहरा रंग लिए,
जिसने, जीवनपर्यन्त तराशा है ,
अपने अंतर्मन को....
आज भी, 
सुंदरता के,
तंग पैमाने की वजह से,
गोरी देह के साथ जन्मी
लड़की की तुलना में,
सुंदर नहीं कही जाती.....

- शालिनी पाण्डेय

हमारे बीच

जब तेरे और मेरे
बीच में मोहब्बत है तो
फ़िर ये शर्म और पर्दा
हमारे बीच कैसे?

- शालिनी पाण्डेय

तुम ख़्वाब क्यूं नहीं देखती

ऐ लड़की,
तुम अपने लिए
कोई ख़्वाब
क्यूं नहीं देखती ,
क्या सारी सांसें तुम
हिम्मत जुटाने में ही
जला दोगी?

- शालिनी पाण्डेय

Thursday 30 May 2019

जीने की सार्थकता

जीवन की निरर्थकता में ही
क्या पता
जीने की सार्थकता छिपी हो।

- शालिनी पाण्डेय

जब मैं खुद को अलग पाती हूँ

कई बार
जब मैं खुद को
अलग पाती हूँ
अन्य लड़कियों से
भौतिक नहीं
वैचारिक, बौद्धिक
और कल्पना के स्तर पर

तो मुझे ये 
अहसास कराया जाता है कि
अलग राह चुनना
यूँ तो सही है,
...
पर............
सुरक्षा ???????
वो कैसे पाओगी इस राह पर?
क्योंकि आखिर
हो तो तुम लड़की ही।

- शालिनी पाण्डेय

मैं नहीं चाहती

मैं नहीं चाहती,
बहुत बड़ा संसार अपने लिए,
मैं चाहती हूं,
बहुत सारी संवेदनाएं अपने लिए,
और हो सके तो
एक हमराही,
इन्हें सांझा करने के लिए।

- शालिनी पाण्डेय

हमारे आस पास

यहाँ हमारे आस पास
बहुत कम लोग है
जो कविता की
भाषा समझते है
और जो कविता के
मर्म को जान पाते है,

क्योंकि ज़्यादातर तो
स्थूल आवश्यकता
की पूर्ति में
अपनी जान उलझाकर
जो जानने योग्य है
उससे वंचित हो जाते है।

- शालिनी पाण्डेय

लिखना

लिखना एक प्रयास है
अंतर्मन की बेचैनियों को
शक़्ल देकर दूसरों से रूबरू
कराने का

लिखना एक लत है
सिगरेट जैसे
जिसके धुएं से तुम मदहोश हो
ना चाहते हुए भी

लिखना एक रिश्ता है
मोहब्बत की तरह
जो बनता चला जाता है
बिना किसी इजाज़त के

लिखना मानो एक घटना है
जिसमें बीत रहा होता है
लेख़क का वर्तमान
स्याही में डूबते-तैरते हुए।

- शालिनी पाण्डेय

Wednesday 29 May 2019

अल्फ़ाज़

कुछ अल्फ़ाज़
पुल जैसे होते हैं
जो दो मूक संवेदनाओं को
जोड़ने का काम करते हैं ।।

- शालिनी पाण्डेय

तुमको खोना

हाँ हाँ
मुझे डर नहीं है अब
तुमको खोने का,
खोया उसे जाता है
जो हमसे पृथक हो,
पर तुम तो
मेरे भीतर की चेतन
साँसों जैसे हो,
तुम्हें तो उसी दिन
खोना होगा जब
मैं खुद को ही खो दूंगी।

-शालिनी पाण्डेय

क्या तुम लौटा पाओगे मुझे

क्या तुम लौटा पाओगे मुझे
वो सावन जो तुम्हारे इंतज़ार में
बिना बरसे ही लौट गया

क्या तुम लौटा पाओगे मुझे
वो सवेरा जोे दीदार की चाह
में कभी हो नहीं पाया

क्या तुम लौटा पाओगे मुझे
वो इंतज़ार जो बेवज़ह
मेरी आँखों में घिर आया

क्या तुम लौटा पाओगे मुझे
वो दरिया जो तुम्हारे प्यार में
झील सा रुक गया

क्या तुम लौटा पाओगे मुझे
वो सब कुछ जो कभी मेरा था
पर अब तुम्हारा हो गया ।

- शालिनी पाण्डेय

Monday 27 May 2019

स्त्री और पुरुष

मानो एक ही रेखा के
दो छोर से है
स्त्री और पुरुष

जो कि
अपने अड़ियल पन में
विपरीत दिशाएँ अपनाकर  
फासले की खाईयों को जन्म देते है

और
अपने लचीले स्वभाव में
अनुकूल दिशाएँ अपनाकर
एक दूसरे को सम्पूर्ण करते है।

- शालिनी पाण्डेय

Sunday 26 May 2019

आंखें ख़्वाब पालती है

पलकों से खुद को
ढक कर, आंखें
ख़्वाब पालती हैं,
पलकें उठाकर,
आंखें, यादों के
धागे बुनती हैं...
और
बीते लम्हों के
टुकडें लिए,यादें 
जीवन भर
साथ चलती हैं।।

- शालिनी पाण्डेय

Saturday 25 May 2019

धुंधला सा चाँद

धुंधला सा चांद
आया है आज
मेरी खिड़की पर,
इसका चेहरा
ठीक वैसा ही
दिखता है
जैसे तुम्हारा
चेहरा था
उस रोज
जब तुम
पहली बार
मिलने आये थे
बीमारी का
पीलापन लिए।

- शालिनी पाण्डेय

तुम जब जागोगे

तुम जब जागोगे
तो शायद
मैं तुम्हारे शहर से दूर
निकल आयी होंगी

तुम अधखुली आंखों के
ख़्वाब में मुझे देखना
और मैं यादों में रखी
तुम्हारी सूरत निहार लूंगी।

- शालिनी पाण्डेय

तुम्हें क्या कहूं

तुम्हें क्या कहूँ ?
दोस्त,
हमराही या 
हमसफ़र...

सोचती हूं,
तुम्हें कुछ ना कहूँ,
सिर्फ कहने से ही
तो होना नहीं होता।

--शालिनी पाण्डेय

नारी

हर वाक़ये पर
कैसे तुम मुझे
अलग अलग
तराजुओं में
तोल देते हो

आज मैं तुमसे
विनती करती हूं
बाहर की सूचनाओं
को आधार बना
मुझे तोलना बंद करो

जब तुमने कभी मेरे
भीतर की चेतना की ओर
झांका ही नहीं और
सृजन के कारक को
पहचाना ही नहीं

तो तुम कैसे मेरी
तुलना कर सकते हो?

-- शालिनी पाण्डेय

Thursday 23 May 2019

कुछ यादें

कुछ यादें
कोयले जैसी होती हैं
जो वक़्त के दबाव को सहकर
हीरे में तब्दील हो जाती हैं।

- शालिनी पाण्डेय

तुम्हारी याद में खोए-खोए

तुम्हारी याद में
खोए-खोए
मैं रच देती हूं
एक नया संसार ।

इस संसार में
पहाड़ की तलहटी पर
नदी किनारे बैठ कर
हम देखते है
सूरज के रंगों को
पानी में घुलते हुए
और बनाते है
ढेर सारी तस्वीरें
इन्हीं रंगों से ।

क्या तुम्हें याद है,
गर्मी की वो शाम
जब हमने बनाई
सबसे खूबसूरत तस्वीर ?
वहीं तस्वीर
जिसमें
यथार्थ की धूप के साथ
कल्पना की बूंदें
बारिश जैसे
बरस रही थी ।

- शालिनी पाण्डेय

Wednesday 22 May 2019

शब्द नहीं मिल रहे

तेरी याद में
कुछ लिखने
के लिए
आज शब्द
नहीं मिल रहे है
लगता है
अब कोई
नई डिक्शनरी
टटोलनी पड़ेगी .

- शालिनी पाण्डेय

Monday 20 May 2019

आत्मा देना सीख गई हो शब्दों को

अभी कल ही की बात है, जब मैंने एक कविता लिख कर अपने एक दोस्त को भेजी तो उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा "आत्मा देना सीख गई हो शब्दों को"
मुझे नही पता कि वो कौन सी शक्ति है जो शब्दों को आत्मा देती है। लेकिन इतना जरूर जानती हूं कि कुछ लम्हें जिन्हें मैं जी भर के जी लेती हूं या फिर कुछ अनुभव जो मन को छू कर निकले होते है वो मेरे ज़ेहन के किसी कोने में संग्रहित हो जाते है और जब कभी यूँ ही बैठे रहो या लेटे रहो तो ये अनुभव शब्दों में पिरोते हुए चले आते है कलम से डायरी के पन्नों की ओर।
मुझे लगता है कुछ भी लिखने से पहले तुम एक बार उसे जी कर देखते हो या तो कल्पनाओं में या यथार्थ में और वो जिया हुआ लम्हा ही फ़िर तुम्हारी क़लम बोलती है शब्दों को चुनकर। कुछ लम्हों को बस जी लेना चाहिए बिना कल और परसों की चिंता किये बगैर। शायद जिये हुए लम्हें ही बेज़ान शब्दों में आत्मा फूंकने का काम करते होंगें।

- शालिनी पाण्डेय

मैंने चखना चाहा था

उस रोज
जब तेरी
जलती सिगरेट
कोे अपने होठों
पे रखकर मैंने
पहला कश लिया

मैंने चखना
चाहा था तेरे
भीतर के दर्द को
अपने होठों से।

- शालिनी पाण्डेय

एक रोज़

जब मैं टूटकर
मिल जाऊंगी नदी में
और भाप बन
समा जाऊंगी बादल में
तो फ़िर
एक रोज मैं 
बरस जाऊंगी
तुम्हारी  छत पर
बारिश की बूंदें बन
और भिगो दूंगी
तुम्हें खुद में।

- शालिनी पाण्डेय

Sunday 19 May 2019

अगर तुम साथ होगे

अगर तुम साथ होगे
तो लड़ लूंगी मैं
हर उस बुराई से
जो लड़की के रूप में
जन्म लेते ही 
मुझसे जोड़ दी गयी है

अगर तुम साथ होगे
तो तोड़ दूंगी हर उस
बेड़ी को जो मुझे
रिवाज़ों परम्पराओं
की उलाहना देकर
जकड़े रहना चाहती है

अगर तुम साथ होगे
तो पार कर लूंगी
हर उस आग के दरिये को
जो डर पैदा कर
मेरे विस्तार को
रोकना चाहता है

अगर तुम साथ होगे
तो छू लूंगी मैं
हर उस मुक़ाम को
जो स्त्री के
पैरों के निशान से
आज तक अछूता है।

- शालिनी पाण्डेय

Saturday 18 May 2019

गहरी वेदना

तुम्हारी आंखें
रह रह कर
प्यार का
इज़हार करती है
सच कहूं तो
इन आँखों में
केवल प्यार नहीं है

प्यार मानो कुछ
देर तक चमकता है
तुम्हारी आँखों में
और फिर तुम
उसको लबों तक
लाये बिना ही
अपनी नजरें
नीची कर
आसूं के घूट जैसे
पी जाते हो।

उसके बाद फिर
तुम्हारी आँखों में
शेष रह जाती है
एक गहरी वेदना
जो मानो
कई वर्षों से
तुम्हारे भीतर
पल रही हो ।

- शालिनी पाण्डेय

Thursday 16 May 2019

संघर्ष

संघर्ष खुद को
तेरे बारे में
समझाने का
अब ख़त्म
हो गया है
या
यूँ कहूं कि
पूरा हो गया है

क्यूंकि अब मैंने
तेरे भीतर
झाँक कर
जी लिया है
उन सभी सूरतों को
जो तू
लफ़्ज़ों से बयां
नहीं कर सका था।

-शालिनी पाण्डेय

वो आया

वो आया
उस रोज
मेरे दरवाज़े तक,
वो ठहरा
उस रोज
मेरे आशियाँ पर,
वो अलग बैठा रहा
जब तक घुल ना गया
मेरी रूह से
फिर उसके
लब हिलते रहे
खामोश होने तक ।

- शालिनी पाण्डेय

Friday 10 May 2019

काश !

काश !!
मैं नदी होती
तो बहा देती
तुम्हारे सारे दुखों को
अपने वेग से
और
दे जाती तुम्हें
मीठा मधुर संगीत
जीने के लिए।

- शालिनी पाण्डेय

Thursday 9 May 2019

यादों की ओर

निकल पड़ी हूं आज मैं
अपने यादों के शहर की ओर

देखो मैंने बढ़ा दिया है
एक कदम तुम्हारी ओर

आशा है अब तो  तुम भी चलोगे
कुछ कदम मेरी ओर ।

- शालिनी पाण्डेय

Tuesday 7 May 2019

अपने हिस्से का दर्द

अपने हिस्से का दर्द
सबको ख़ुद ही
सहना होता हैं
क्यूँकि
जश्न तो भीड़
और शोर शराबें में
मनाया जा सकता है,
लेकिन ग़म तो
तन्हाई और अकेले में ही
जिया जाता है।

- शालिनी पाण्डेय

Monday 6 May 2019

तेरा आना

तू जीवन में आया
मोहब्बत की तरह
और संग चलता रहा
हमसफर की तरह।

- शालिनी पाण्डेय

Friday 3 May 2019

फ़ासला

अकेले में जब
लफ्ज़ नहीं होते
तू बहुत
करीब होता है
और वहीं
लफ़्ज़ों के
आ जाने से
तेरे और मेरे बीच
कुछ फ़ासला सा
बन जाता है।

- शालिनी पाण्डेय

याद के बुलबुले

वीराने में
तेरी याद के बुलबुले
कुछ यूं उठते है ,
जैसे खिल रहे हो
नागफ़नी के फूल
रेगिस्तान के उजाड़ में।

- शालिनी पाण्डेय

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...