Sunday 24 January 2021

प्रेम में डूबा इंसान

प्रेम में डूबा इंसान
जब खोदता है
अपने जिस्म की
तहों को,
और 
छांव तले बैठकर 
आलिंगन करता है
अपनी छाती में
पेड़ बन चुके 
प्रियतम को..
तो उस पल वो 
महसूस करता है
खुदा के तेज को,
अपने प्रियतम द्वारा।


-शालिनी 

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...