Thursday 9 July 2020

नाराज़

मैं हजार कोशिशें 
कर भी लूं अगर
तुम्हें भुलाने की,
एक बार को कह भी दूँ
कि तुमसे नाराज़ हूं

लेकिन सच तो ये ही है
कि ना तुमसे 
नाराज़ रहा जा सकता है
ना भुलाया ही 
जा सकता है।

-शालिनी पाण्डेय 

Tuesday 7 July 2020

सारी उम्र

टपकती बरसात
अच्छी किताब
फ़ैज़ की नज़्म
और तुम्हारे साथ
मैं अपनी सारी उम्र
गुज़ार सकती हूं।

- शालिनी पाण्डेय 


Saturday 4 July 2020

बारिश और गिले शिकवे

एक अंतराल के बाद
किसी अपने के
गले मिलने से
मन पर इकठ्ठा हो रहे
गिले-शिक़वे वैसे ही 
दूर हो जाते है
जैसे लंबे इतंजार के बाद
आई बारिश से
छतों पर जमा 
धूल और मिट्टी.....


- शालिनी पाण्डेय 

Friday 3 July 2020

तमाशा

तुम्हें समझना
मुश्किल है,
पर तुम्हें सुलझाना 
और भी मुश्किल है

जैसे ही लगता है 
समझ आ रही हो
नए चौराहों 
पर लाकर छोड़ देती हो

पर अब
सूरतों के बाज़ार से दूर
सिर्फ अपने साथ 
रहते हुए लगने लगा है

थोड़ा लंबा ही सही 
पर आखिर में तुम
एक तमाशा ही तो हो 
जिंदगी...

- शालिनी पाण्डेय 


हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...