Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

चरवाहें

चरवाहें मेरी नज़रों में एक क़िस्म के खोजी व्यक्ति है।  वो खोजते है मार्ग, खाना, पानी अपने मवेशियों के लिए। वे हर दिन एक नयी उम्मीद के साथ निकलते है और नये अनुभवों को समेटे शाम को लौट आते है  वे प्रत्येक मार्ग पर स्वच्छंद होकर यात्रा करते है  स्वीकारते है परिस्थितियों को और वर्तमान में जीते है। वे सभी अच्छे बुरे घटित हो रहे की ज़िम्मेदारी लेते है और नहीं रखते अपेक्षा औरों से अपने लिए। मैं भी जीना चाहती हूँ चरवाहों जैसा स्वच्छंद जीवन  बिना किसी की अपेक्षाओं का बोझ उठाए । -शालिनी