Wednesday 15 February 2017

वो रिश्ता

ना जाने क्या रिश्ता है
जो दूर होकर भी दिल के करीब लगता है

समझ नही आता इसे क्या नाम दूँ
इश्क़, मोह्हबत या रूह का रिश्ता

ना एक पल के लिए वो मेरी नजरों से ओझल होता है,
ना ही तेज हवाएं उसकी यादों को मिटा पाती है,

आँखें बंद करू तो लगता है
जैसे उसकी ही तस्वीर बनी है पलकों में
हर एक धड़कन उसके ही राग को गाती है

हर सांस मुझे उसका एहसास कराती
लगता है कि जैसे मुझे पास बुला रही हो।

अजीब सा रिश्ता है ये
इसमें ना कोई कसमें है और ना ही कोई वादें
समझ नही पाती हूँ कि हम किस डोर से इतने बधे हुए है ?

इसमें एक अलग सी अनुभूति है,
जो सिर्फ महसूस की जा सकती है,

यहाँ कभी ख़ामोशी भी इतना कुछ कह देती है,
और कभी लफ़्ज भी कुछ बया नही कर पाते,

जी चाहता है कि सुना दूँ उसे हाले बयां सारा,
लेकिन कमबख्त लफ़्ज है कि सर्द मौसम में जम से गये है।

                               - शालिनी पाण्डेय

No comments:

Post a Comment

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...