ईश्वर का वरदान बेटियाँ , करती त्याग अपार बेटियाँ।
प्यार का पर्याय बेटियाँ , ममता का स्वरूप बेटियाँ।
सहती हैं ये सारे गम , फिर भी होने देती आँखे नम।
पर कैसे होंगे बेटियों पर हो रहे ये जुल्म कम ?
कभी ममता की मूरत बन जाती बेटियाँ ,
कभी बूढ़े माता पिता का सहारा होती बेटियाँ ,
भाई बहन पर असीम प्यार लुटाती बेटियाँ ,
ईश्वर का वरदान बेटियाँ , करती स्नेह अपार बेटियाँ।
सभ्य समाज का निर्माण करती बेटियाँ,
प्रेरणा का पर्याय बनती जा रही बेटियाँ,
शिक्षा , विज्ञान व प्रौद्योगिकी में आगे बढ़ रही बेटियाँ,
ईश्वर का वरदान बेटियाँ , सफलता की ओर अग्रसर बेटियाँ।
किन्तु अनेकों अपमान भी सह रही ये बेटियाँ,
कभी दहेज़ रुपी रावण की भेंट चढाई जाती बेटियाँ,
कभी सड़क चलते दानव द्वारा डराई जाती बेटियाँ,
ईश्वर का वरदान बेटियाँ, सह रही अत्याचार बेटियाँ।
कभी कुलटा अभागन कह दुत्कारी जाती बेटियाँ,
तो कभी बाल विवाह का शिकार होती बेटियाँ ,
तो कभी जन्म से पहले ही मारी जाती बेटियाँ,
ईश्वर का वरदान बेटियाँ, सामाजिक बेड़ियों में जकड़ी बेटियाँ।
कभी न हार मानती बेटियाँ, कर रही निरंतर प्रयास बेटियाँ,
लक्ष्मी बाई, मदर टेरेसा को आदर्श मान रही बेटियाँ,
संपूर्ण विश्व में प्रेरणास्रोत बन रही बेटियाँ,
शक्ति की हैं मिशाल बेटियाँ, लायेंगी नव क्रांति बेटियाँ।
लायेंगी नव क्रांति बेटियाँ। लायेंगी नव क्रांति बेटियाँ।
- शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment