वो बेबाक बातों सी
कल्पना वाली दुनिया
जब कम थे पैसे
ज्यादा थी खुशियां
मासूमियत लिए
दिल होते थे जब पाक
वादों के बिना भी
बन जाता था विश्वास
नन्ही सी अपनी दुनिया
लगती थी तब काफी
क्योंकि तब पास होते थे
बचपन के सच्चे साथी
~ शालिनी पाण्डेय
शब्द मेरी भावनाओं के चोले में
वो बेबाक बातों सी
कल्पना वाली दुनिया
जब कम थे पैसे
ज्यादा थी खुशियां
मासूमियत लिए
दिल होते थे जब पाक
वादों के बिना भी
बन जाता था विश्वास
नन्ही सी अपनी दुनिया
लगती थी तब काफी
क्योंकि तब पास होते थे
बचपन के सच्चे साथी
~ शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment