तेरे बदन की ओस से भीगी हुई साँसें,
जो रेत के कणों को जोड़कर,
जो रेत के कणों को जोड़कर,
मेरी शक़्ल को मूर्त बनाती है....
नदी के छोर सी तेरी बाहें,
जो इच्छाओं को स्वछंद बहाती हुई,
मुझे बचाये रखती है बिफरने से.....
जो इच्छाओं को स्वछंद बहाती हुई,
मुझे बचाये रखती है बिफरने से.....
और हर वक़्त साथ चलता,
तेरी खुशबू से महकता ये आशियाँ,
जीवन को अहसास देता है कि
तू एक सलीका है,
तेरी खुशबू से महकता ये आशियाँ,
जीवन को अहसास देता है कि
तू एक सलीका है,
जिंदगी जीने का.....
- शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment