सोचती हूँ
तुम्हारे लिए
एक
इमारत बनाऊ
कंकड़
पत्थर
संगमरमर से नहीं
वरन
शब्दों,
कलम
और कविताओं से
जहाँ तुम
दुनिया से थक
जाने पर
आराम कर सकोगें।
- शालिनी पाण्डेय
शब्द मेरी भावनाओं के चोले में
सोचती हूँ
तुम्हारे लिए
एक
इमारत बनाऊ
कंकड़
पत्थर
संगमरमर से नहीं
वरन
शब्दों,
कलम
और कविताओं से
जहाँ तुम
दुनिया से थक
जाने पर
आराम कर सकोगें।
- शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment