Sunday 1 April 2018

छुट्टी का दिन

छुट्टी का दिन भी बेहतरीन होता है
तू फुर्सत में बेहद करीब होता है

तेरी बातें, मुलाकातें
बहुत याद आती है
प्यार भरी इन यादों से
तन्हाई और गहराती है

यूं ही बैठे बैठे
ख्यालों की दुनिया बन जाती है
जहाँ लंबा इंतजार खत्म होकर
हमें एक कर जाता है

यहाँ तू ही मैं है और मैं ही तू
फसलों की दीवार गिर सी जाती है
और जिंदगी अब हम पर
प्यार ही प्यार बरसाती है

                       -शालिनी पाण्डेय

No comments:

Post a Comment

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...