राहें मोहब्बत की
वो संकरी गली
जो भरी थी
भावों के सैलाब से
इस सैलाब में धीरे से
मैंने कस्ती उतारी
सोचा उसे साथ लेकर
बाहर निकल आऊंगी
पर मुझे कहा खबर थी
कस्ती को बहाने वाले
उस बवंडर की
जो हमारे इंतज़ार में था।
-शालिनी पाण्डेय
शब्द मेरी भावनाओं के चोले में
राहें मोहब्बत की
वो संकरी गली
जो भरी थी
भावों के सैलाब से
इस सैलाब में धीरे से
मैंने कस्ती उतारी
सोचा उसे साथ लेकर
बाहर निकल आऊंगी
पर मुझे कहा खबर थी
कस्ती को बहाने वाले
उस बवंडर की
जो हमारे इंतज़ार में था।
-शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment