तेरी आवाज के लिए
घंटों इंतजार करना
उठते ही तेरी खैरियत
की दुआ करना
तेरी खुशियों पर
खुश हो जाना
तेरे गमों से
दुखी हो जाना
तेरी सफलता पर
जश्न मनाना
तेरी असफलता में
साथ निभाना
तेरी झलक दिखने पर
खुश होना
तेरे मुस्कुराने पर
खुशी से पागल हो जाना
तेरी बातों को
सुनते जाना
तेरी चुप्पी को
महसूस करना
तेरी तस्वीर देखते देखते
सो जाना
तेरी यादों में
डूब जाना
तेरे बिना जी रही हूं
फ़िर भी तू ही साथ है
इतना दूर होकर भी
कितना करीब है
कितना कुछ है
तेरे बारे में सोचने को
ये इतना सारा है कि
जिंदगी भर जी सकती हूं।
- शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment