Wednesday 18 December 2019

अच्छा लगता है

मुझे,
उसका हाथ थामकर , 
पहाड़ की चोटी 
पर चढ़ना अच्छा लगता है, 

जंगल की गोद से गुजरते हुए
संकरे रास्तों पर 
उलझना अच्छा लगता है,

गिरने पर ,
उसकी हथेली पकड़ कर
सम्भलना अच्छा लगता है,

किसी पत्थर पर बैठ 
गुनगुनी धूप सेंकते हुए
सुस्ताना अच्छा लगता है,

देर तक यूं ही 
बेवजह उसकी तरफ 
देखे रहना अच्छा लगता है,

उसका नाम पुकारने पर,
पहाड़ से गूंज कर,
लौटने वाली आवाज़ को
सुनते रहना, अच्छा लगता है. 

- शालिनी

No comments:

Post a Comment

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...