फ़कीरी का जीवन है
अनुभवों से भरा हुआ
और अमीरी का
अनुभवहीनता से भरा हुआ।
फ़कीरी का प्यार है
भक्ति से उपजा हुआ
और अमीरी का
लोभ से उपजा हुआ
फ़कीरी की दोस्ती
बनी है मासूमियत से
और अमीरी की
बनी है जरूरत से
इसीलिए
फ़कीरी का घर बना है
संतोष और करुणा से
और अमीरी का
असंतोष और निष्ठुरता से
- शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment