Sunday 17 November 2019

बचपन

बचपन 
चाहे किसी का भी हो
अमीर का
या गरीब का,
वो ख़्वाब देखता है,

उसे 
अनगिनत ख़्वाब
देखने दो,

क्योंकि बचपन
बनाता है
एक सुदृढ़ नींव 
कल्पनों की,

बड़ा होने पर 
जिसपर
खड़ी होती है 
इमारत यथार्त की।

- शालिनी पाण्डेय 


No comments:

Post a Comment

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...