कौन हो तुम
क्या लगते हो मेरे
क्या रिश्ता है हमारा
नही जान सकी हूं अब तक
पर जानना चाहती हूं
क्यों तुम दिल के इतने करीब हो
क्यों तुम हमेशा साथ रहते हो
क्यों तुम्हारा साथ छोड़ने को जी नही चाहता
पर तुम हो कि
मौन धारन किये हो
कुछ बताना ही नही चाहते
क्या किसी हादसे का इंतजार कर रहे हो?
-शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment