Friday 26 May 2017

रिश्ते

रिश्ते
जिन्हें बनाने में बरसों बीत जाते
जब टूटते हैं तो ऐसे
जैसे नवागंतुक पंछी को बाज ले गया

रिश्तों के तार
जिन्हें जोड़ते जोड़ते एक उम्र निकल जाती है
पर टुकड़े होने के लिए पल भी नही चाहिए

गांधरी की आँखों की पट्टी याद है ना
वैसे ही एक पट्टी अंधकार की
मानो तुम्हारे मन पर भी लग जाती है
अच्छाई अब नजर ही नही आती

अब याद रह जाते है
तीर समान दिल को चीर देने वाले शब्द
जो गूँजते रहते है चारों ओर
उनका नाद तुम्हे पागल सा कर देता है

तुम ऐसे मुँह के बल गिरते हो
जैसे कि अब उठने की हिम्मत ही ना हो
इतने टूट जाते हो कि
खुद को ही पहचानना मुश्किल हो जाता है

ऐसा लगता है
क्यों जी रहे हो तुम
क्या पाया रिश्तों की माला पिरोकर
जो पिरोने वाले को दिख ही नही पायी

अब चुनना होगा किसी एक को
रिश्ते और मैं में से
दो रास्ते है मेरे आगे
या तो डूब जाऊँ
या सबक लेकर जी जाऊं

-शालिनी पाण्डेय

No comments:

Post a Comment

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...