Friday 16 June 2017

कुछ खो रहा है

आज फिर बैचैनी है
भावों का सैलाब उमड़ रहा है
दिल बहुत भारी है
कुछ पी कर मानो भर गया है

पतझड़ के पेड़ की तरह
पक गए पल टूटकर गिर रहे है
मुरझाई वल्लरियों जैसे
कुछ हिस्से बेरंग हो रहे है

वक़्त की नोंक से
गहरे घावों को कुरेदा जा रहा है
सरहद पर खिंची लकीरों जैसे
कुछ भीतर बाँटा जा रहा है

यूं तो जागी हुई हूं
पर है कुछ भीतर जो सो रहा है
बहुत कुछ था मेरा
जो अब खो रहा है।

-शालिनी पाण्डेय

No comments:

Post a Comment

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...