Friday 2 June 2017

बची कुची मौज

मिट्टी का बना वो घरोंदा
एक बड़ा सा आँगन
पास खड़ा आम का पेड़
उसकी डाली पर लटकता
माँ की साड़ी वाला झूला
जिस पर झूलते थे हम
सर्दी, लू , बारिश के मौसम

दूर तक फैले वो खेत
जो थे कही हरे कही पीले
फिर सूख कर हो जाते थे भूरे
वो नीला -बैगनी आकाश
सूरज जैसा लाल टीका
फूलों की वो लंबी बेले
यही थे वो रंग जिनसे हम बचपन खेले

कभी ना खत्म होने वाला मैदान
जो खेतों को जोड़कर हम बनाते
जिस पर खेलते पत्थर टिकाने का खेल
पुराने मोजे की बनी गेंद से
खूब दौड़ते
कभी झगड़ते कभी बिगड़ते
फिर पेड़ की छांव में सुस्ताते
हर दिन ही नया जश्न मानते

क्या मगन दुनिया थी वो
जब ना समझ आते थे दायरे
ना अक्ल थी ना कोई चालाकी
सभी में अपनापन खोज लेते
हर जानने वालों को दोस्त कहा करते
और मौज में रहा करते

अब जब अक्ल आ गई
दुनिया चार दीवारों में सिमट गई
नजारें  देखने को आंख तरस गई
हर मौसम में बस नुस्ख निकालते है
और लंबा जोड़ भाग करते है
कुछ अपनाने के लिए
वक़्त निकलना पड़ता है अब
मौज करने के लिए

वो भी एक दौर था
जब मौज में बसता था जीवन
अब बची कुची सी है मौज
और लुहलुहान सा है जीवन

                  -शालिनी पाण्डेय

1 comment:

  1. अपने घर का आँगन याद आ गया .....

    ReplyDelete

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...