Sunday 23 June 2019

अंधेरे में

अंधेरे में ख़्वाब बुनती हूं,
विरह का संगीत सुनती हूं,
यादों के टुकड़े परोसती हूं,
दर्द के पलों को चुनती हूँ,
अपनी रूह को बिछाती हूं
तेरे अहसास को ओढ़ती हूं,
तुझसे जुदा होने पर मैं
ऐसे ही तुझे साकारती हूं।
~ शालिनी पाण्डेय

No comments:

Post a Comment

हिमालय की अछूती खूबसूरती: पंचाचूली बेस कैंप ट्रैक

राहुल सांकृत्यायन मानते थे कि घुमक्कड़ी मानव-मन की मुक्ति का साधन होने के साथ-साथ अपने क्षितिज विस्तार का भी साधन है। उन्होंने कहा भी था कि-...