हाँ, हाँ मुझे अब
कोई डर नही हैं
तुम्हें खोने का,
खोया उसे जाता है
जो हमसे पृथक हो,
पर तुम तो
मेरे भीतर की चेतन
साँसों जैसे हो,
तुम्हें तो उसी दिन
खोना होगा जब
मैं खुद को ही खो दूंगी।
~ शालिनी पाण्डेय
शब्द मेरी भावनाओं के चोले में
हाँ, हाँ मुझे अब
कोई डर नही हैं
तुम्हें खोने का,
खोया उसे जाता है
जो हमसे पृथक हो,
पर तुम तो
मेरे भीतर की चेतन
साँसों जैसे हो,
तुम्हें तो उसी दिन
खोना होगा जब
मैं खुद को ही खो दूंगी।
~ शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment