रेल के प्लेटफॉर्म पर
जहाँ यात्रियों को लिए
ट्रेन कुछ देर रुकती है
इस प्लेटफॉर्म पर
बहुत शोर होता है
यात्रियों की बातों का शोर
विक्रेता के चिल्लाने का शोर
ट्रैन के हॉर्न का शोर
लेकिन फिर भी
इस शोर से अनभिज्ञ
कुछ बच्चें सो जाते है
बिना शिकायत किये
प्लेटफ़ॉर्म की खाली जगह पर
बिना रुई वाले गद्दे के ही।
~ शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment