जीवन का ये पन्ना जितना कोरा है
उतने ही रंग भी लिए हुए है
एक ओर विरह की खाई
दूजी ओर मिलन का शिखर लिए हुए है
प्रियतम के मिलने की खुशी के साथ
खुद की बेनकाबी का डर भी लिए हुए है
प्यार जीवन का वो पन्ना है
जो खूबसूरत और खतरनाक साथ में है ।
~ शालिनी पाण्डेय
Comments
Post a Comment